रांची. एनकाउंटर में मारे गये गैंगस्टर अमन साहु का खास गुर्गा आकाश राॅय उर्फ मोनू सिमडेगा जेल में बंद है. उसे सिमडेगा उप-जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामगढ़ न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान आकाश की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल स्थानांतरित किये जाने के दौरान वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उसने न्यायालय से अपने जीवन की सुरक्षा की गुहार लगायी. सुनवाई के दौरान केस के रिकॉर्ड को कोर्ट के समक्ष रखा गया. पत्र संख्या 358 दिनांक 25 फरवरी 2025 के तहत अभियुक्त को सिमडेगा जेल से उप-जेल मधुपुर स्थानांतरित करने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन आज तक अभियुक्त सिमडेगा जेल में हिरासत में है. अभियुक्त के मौखिक निवेदन और केस रिकॉर्ड देख कोर्ट ने सिमडेगा उप जेल के अधीक्षक को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उक्त अभियुक्त को जेल स्थानांतरण के दौरान उच्च सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने सिमडेगा जेल के अधीक्षक को समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि रायपुर सेंट्रल जेल से रांची लाये जाने के दौरान पलामू में अमन साहु पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. गोला में फायरिंग मामले से जुड़ा है आकाश रॉय रामगढ़ जिले के गोला थाना में 28 दिसंबर 2024 को पीआरए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संपर्क पदाधिकारी अमरेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि 29 दिसंबर 2024 को गोला के बरियातू में सड़क निर्माण के कार्य के दौरान दो नकाबपोश बाइक सवार आये. जिसमें से एक ने गोली चलानी शुरू कर दी. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची थी. तब सड़क निर्माण से जुड़े कंपनी के कर्मचारी केशव सिंह ने पुलिस को बताया था कि बदमाशों द्वारा पांच राउंड फायरिंग की गयी थी. जिसमें तीन गोली हवा में और दो गोली गाड़ी पर चलायी गयी थी. बदमाशों ने काम बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है