रांची. रांची रेल डिवीजन के मंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने सर्वो की अध्यक्ष मोना बिंद्रा की उपस्थिति में नवनिर्मित भोजन कक्ष मैत्री का उद्घाटन किया. दक्षिण-पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन, (सर्वो) के सहयोग से निर्मित मैत्री भोजन कक्ष रांची रेल मंडल में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए स्वच्छ और सुसज्जित भोजन स्थल प्रदान करेगा. इस भोजन कक्ष में करीब 20 महिलाओं के बैठने के लिए आरामदायक फर्नीचर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही कक्ष में एक छोटी रसोई एवं एक शौचालय भी है. यह भोजन कक्ष सर्वो की देखरेख में संचालित होगा. इस अवसर पर एडीआरएम हेमराज मीना, सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विनोद कुमार, साकेत कुमार के अलावा सर्वो की उपाध्यक्ष अजिता रानी, सचिव रश्मि पिप्पल एवं सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

