रांची.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है. चुनाव के समय झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने जनता से वादा किया था कि पांच वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी. घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा था कि पहले छह महीने में नियुक्तियों का रोड मैप भी जारी हो जायेगा, लेकिन यह वादा केवल कागजों और घोषणाओं तक सिमट कर रह गया है. अब तक सिर्फ 1556 नियुक्ति पत्र बांटे गये हैं. इसमें भी अधिकांश नियुक्तियां शिक्षा विभाग (सहायक अध्यापक, लैब असिस्टेंट एवं नगर सेवा संवर्ग ) आदि पदों पर हुई हैं.सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है
उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में भी हेमंत सोरेन ने 25 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन आज तक उस वादे का कोई ठोस हिसाब जनता को नहीं मिला. झारखंड लोक सेवा आयोग ने भी कई वर्षों की परीक्षाएं एक साथ ली थी. 342 अभ्यर्थियों को सफल भी घोषित किया गया, लेकिन किसी को भी नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं मिला है. झारखंड के लाखों युवा रोजगार की आस में सरकार की ओर देख रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ जुमले और खोखली घोषणाएं ही मिल रही हैं. यह सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

