16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : एक राष्ट्र, एक चुनाव राजनीतिक एजेंडा नहीं, विकसित भारत का मुद्दा : चेंबर

वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर चेंबर भवन में संगोष्ठी

रांची. वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर चेंबर भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान इस प्रस्तावित चुनाव सुधार के महत्व, लाभ और दीर्घकालिक प्रभावों पर चर्चा हुई. झारखंड चेंबर के सदस्यों ने इस पहल का स्वागत किया. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से सबसे अधिक व्यापारी बंधु प्रभावित होते हैं. आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित होती है. चुनाव के दौरान पंडरा बाजार लगभग दो माह तक पूरी तरह से प्रभावित रहता है. शिक्षकों और बैंककर्मियों की व्यस्तता के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई और बैंकिंग कार्य भी प्रभावित होते हैं. प्रशासनिक कार्य भी बंद रहते हैं. देश में एक साथ चुनाव होने से बार-बार होनेवाली समस्या से बचा जा सकता है.

बार-बार चुनाव से विकास कार्य प्रभावित

झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है, बल्कि एक विकसित भारत और वाइब्रेंट डेमोक्रेसी का मुद्दा है. यह एक विकसित, सक्षम और सशक्त भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम है, जो न केवल प्रशासनिक लागत को कम करेगा बल्कि लोकतंत्र को और अधिक प्रभावी तथा मजबूत बनायेगा. एक के बाद एक चुनाव से जनहित से जुड़े विकास कार्य प्रभावित होते हैं. सभी विकसित राष्ट्रों ने समय-समय पर कड़े निर्णय लिये हैं.

एक साथ चुनाव होने से संसाधनों की बचत

पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से देश के संसाधनों की बचत के साथ ही चुनाव में जनता की भागीदारी भी बढ़ती है. पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा और धीरज तनेजा ने कहा कि एक बार चुनाव होने से सबसे अधिक गृहणियां खुश होंगी. मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, किशोर मंत्री, रोहित पोद्दार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार, संजय अखौरी, आस्था किरण, डॉ अभिषेक, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel