लाइफ रिपोर्टर @ रांची
दीपावली पर लोग अपने घर को सजाने के लिए कई प्रकार के सामान की खरीदारी करते हैं. साथ ही खुद के साथ-साथ दूसरों का मुंह मीठा करने के लिए भी मिठाइयों की खरीदारी करते हैं. इसे देखते हुए मिठाई दुकानदारों ने लोगों के लिए तरह-तरह के मिठाई बाजार में लाये हैं. दीपावली पर मिठाइयों का राजा शाही लड्डू से लेकर रानी काजू कतली खास है. बाजार में लड्डू शुद्ध घी, मेवादार से लेकर वनस्पति में उपलब्ध है. यह 340 रुपये से लेकर 650 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है. मावा बाइट और काजू पिस्ता रोल 1200 रुपये और शुद्ध घी का दिलकुशार 650 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है. वहीं, बकलावा 1500 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है.शुगर फ्री मिठाइ भी बाजार में :
लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बाजार में शुगर फ्री मिठाई भी खास तौर पर बनाये गये हैं. इनमें खजूर रोल और खजूर बरफी है. बाजार में यह 1000-1000 रुपये प्रति मिलो में उपलब्ध है. मिठाई विक्रेता रुपेश कश्यप ने कहा कि दीपावली में मिठाइयों की काफी डिमांड है.मिक्स मिठाइ की है डिमांड :
दुकानदारों का कहना है कि लोग मिक्स मिठाइ पर अधिक जोर दे रहे हैं. एक डब्बा में तीन लाइन और आधा किलो मिठाई आता है. कुल लगभग 12 पीस मिठाई इस डब्बा में आता है. यह 300 से 500 रुपये में उपलब्ध है. आधा किलो वाले डब्बे की मिठाई इतनी डिमांड है कि डब्बा मिलने में भी मुश्किलें आ रही हैं.मिठाई-कीमत
बुंदी लड्डू (शुद्ध घी)-650बुंदी लड्डू (मेवादार)-850
बुंदी लड्डू (वनस्पति)-340शाही लड्डू-850
काजू कतली-1050काजू बरफी-1050
बादाम बरफी-1100मावा बाइट-1200
खजूर रोल (नो सुगर)-1000खजूर बरफी (नो सुगर)-1000
काजू पिस्ता रोल-1200गोंद लड्डू (शुद्ध घी)-650
मिल्क केक-550दिलकुशार (शुद्ध घी)-650
सोनपापड़ी-450डोडा बरफी-550
राम दाना मिठाई-500बालू शाही (शुद्ध घी)-650
सुहाली-400मसाला भुजिया-400
हींग भुजिया सादा-400चूडा मिक्सचर-400
खोवा मिठाई-550गिफ्ट हैंपर ड्राइफ्रूट्स-600-3500
नोट : कीमत प्रति किलो रुपये में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

