रांची. सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के बैनर तले नगर निगम कर्मी अपने आंदोलनों को तेज करेंगे. कर्मचारियों की मांगों को लेकर रांची नगर निगम के कामगारों की बैठक सीटू जिला कार्यालय में हुई. बैठक में नगर निगम के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र के सैकड़ों कामगार शामिल हुए. बैठक में चरणबद्ध आंदोलन के तहत 16 अप्रैल को श्रम विभाग और 28 अप्रैल को नगर निगम का घेराव करने का निर्णय लिया गया.
क्या हैं कर्मियों की मांगें
सीटू के जिला सचिव प्रतीक मिश्र ने कहा कि झारखंड हाइकोर्ट के निर्णय के अनुसार, 10 वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत नगर निगम के अस्थायी और अनुबंधित कामगारों को स्थायी करने की मांग की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है. कर्मचारी राज्य सरकार द्वारा घोषित सभी अवकाशों को लागू करने, मातृत्व अवकाश और ए टू जेड कंपनी द्वारा बकाया मजदूरी, पीएफ, बोनस के भुगतान की मांग कर रहे हैं. बैठक को सीटू के कार्यकारी राज्याध्यक्ष भवन सिंह, जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम, प्रकाश टोप्पो, महेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

