17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में पुरानी व्यवस्था ही रहेगी लागू

गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन में छूट देने संबंधी आदेश दिये जाने के बाद भी रांची जिले में पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी.

रांची : गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन में छूट देने संबंधी आदेश दिये जाने के बाद भी रांची जिले में पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी. इस संबंध में शनिवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने आदेश जारी किया. उपायुक्त ने कहा कि छूट के संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गयी है. इस संबंध में रांची जिला प्रशासन जल्द दिशा-निर्देश जारी करेगा, फिलहाल पुरानी व्यवस्था ही बनी रहेगी. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई सख्त कदम उठाये गये हैं. जिसका पालन नागरिकों द्वारा किया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर जरूरी सामान जिला प्रशासन उपलब्ध करा रहा है.

झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है. शनिवार 25 अप्रैल को राज्य से आठ नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से चार मामले रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से आये हैं. जबकि रांची के ही कांटा टोली से एक मामला सामने आया है. दोपहर को आये रिपोर्ट के आधार पर रिम्स ने इसकी पुष्टि की है. वहीं शाम को आयी रिपोर्ट में तीन और नये मामले सामने आये. ये तीनों पलामू के लेस्लीगंज से आये हैं. वहीं देर रात रांची के हिंदपीढ़ी से एक छोटी बच्ची के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. बच्ची महज 6 साल की है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 67 हो गयी है.

बताते चलें कि राज्य में कोरोना का पहला मामला रांची के हिंदपीढ़ी से ही आया था. 31 मार्च को हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलयेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी. दो अप्रैल को हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ का रहने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वह आसनसोल में मजदूरी का काम करता था और वहीं से हजारीबाग लौटा था.

पांच अप्रैल को बोकारो की एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बांग्‍लादेश से जमाज में शामिल होकर लौटी थी. छह अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसकी हाल ही में मौत हो चुकी है. आठ अप्रैल को हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गयी है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी. नौ अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

इसके बाद झारखंड से हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलते रहे. 11 अप्रैल को हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई. 12 अप्रैल को बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 13 अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें