रांची. बीआइटी मेसरा व देवघर कैंपस के बीटेक, बीआर्क व इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए झारखंड के बीसी वन व बीसी टू केटेगरी के छात्र सीधे आवेदन कर सकते हैं. यानी बिना जोसा या सिसैब काउंसिलिंग में शामिल हुए नामांकन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट लिस्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी की जायेगी. इसके लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है. इसमें जेइइ मेन के ऑल इंडिया रैंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. वहीं नामांकन के लिए बीसी वन व बीसी टू केटेगरी का सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा. बता दें कि बीआइटी मेसरा के बीटेक कोर्स में नामांकन ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (जोसा) व सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) के तहत लिया जाता है. लेकिन झारखंड के बीसी वन व बीसी टू के रिजर्व सीटों पर नामांकन संस्थान के माध्यम से लिया जाता है. बीआइटी मेसरा के डीन एडमिशन एक्रीडिटेशन एंड कोऑर्डिनेशन डॉ मनीष कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की आरक्षण नीति के तहत नामांकन लिया जायेगा. नामांकन की प्रक्रिया संस्थान द्वारा संचालित की जायेगी.
इन विषयों के लिए कर सकते हैं आवेदन
बीआइटी मेसरा के विभिन्न बीटेक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर शामिल है. इसके अलावा पांच साल के इंटीग्रेटेड एमएससी इन क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डाटा साइंस, इंटीग्रेटेड एमएससी इन मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग, इंटीग्रेटेड एमएससी इन फिजिक्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
देवघर कैंपस में इन कोर्स के लिए आवेदन
अभ्यर्थी देवघर कैंपस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें बीटेक के कंप्यूटर साइंस ब्रांच, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और मेकेनिकल ब्रांच शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

