अनगड़ा.
शालिनी अस्पताल व उषा मार्टिन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से गुरुवार को नामकुम और अनगड़ा के टीबी मरीजों के बीच पोषण सामग्री बांटी. मुख्य अतिथि उषा मार्टिन के सीएमओ डॉ सोमनाथ चौधरी ने मरीजों से कहा कि प्रोटीनयुक्त भोजन दवा के समान है. अपने खाने की थाली में प्रोटीन युक्त खाना जैसे दाल, पनीर, सोयाबीन, चना, गुड़ आदि शामिल करें. अगर नॉनवेज खाते हैं तो अंडा, मछली, चिकन खायें. शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम पिछले कुछ महीनों से चल रहा है. जिसमें 50 मरीजों को चिकित्सीय सलाह के साथ पौष्टिक राशन दिया जाता है. अभियान के तहत गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम, सेफ मदरहुड कार्यक्रम व एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मौके पर सीएसआर प्रमुख डॉ मयंक मुरारी, शिशिर भगत, पंकज कुमार, विरेंद्र बेदिया, सम्पूर्णानंद महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

