रांची. रांची विवि के पीजी अंग्रेजी विभाग की एनएसएस यूनिट द्वारा मोरहाबादी स्थित हातमा बस्ती में लगाये गये सात दिनी शिविर का का बुधवार को समापन हो गया. मौके पर मानवीकी संकायाध्यक्ष प्रो अर्चना दूबे ने स्वयंसेवकों द्वारा समाज हित में सेवा करने की प्रशंसा की. मौके पर रांची विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि सेवा मूल्य सबसे ऊंचा होता है. प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने देश के लिए कुछ वक्त निकाल कर नेक कार्य करते रहें. इसी से हमारा और देश, दोनों का उत्थान संभव है.
सतत विकास में सबका हाथ का दृष्टिकोण पेश किया
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष और प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पूनम निगम सहाय ने सतत विकास में सबका हाथ का दृष्टिकोण पेश करते हुए स्वयंसेवकों को धरातल पर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई कारगर सूत्र दिये. जगलाल पाहन ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों ने बस्ती में अपने परोपकारी कार्यों से सेवा का नया आयाम गढ़ा है. इस मौके पर बस्ती के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में शौर्य, वैदेही, इति, खुशी, कुणाल, स्वीटी, जीतेंद्र, अभिषेक, जयेश, श्वेता और अनिमेष आदि का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है