रांची.
राज्य सरकार के आग्रह के बाद केंद्र ने खरीफ फसल बीमा की तिथि बढ़ाने पर सहमति दे दी है. 11 जिलों में विशेष अभियान चलाकर यह काम किया जायेगा. अब झारखंड के किसान 30 सितंबर तक फसल बीमा करा सकते हैं. जिन जिलों में फसल बीमा की प्रगति धीमी है, वहां तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. अब तक झारखंड में दो बार फसल बीमा की तिथि बढ़ चुकी है. पांच जिलों को छोड़ शेष जिले फसल बीमा के लक्ष्य से पीछे रह गये थे. 60 फीसदी से कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले जिलों के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसमें हजारीबाग, जामताड़ा, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, रांची, सिमडेगा, प सिंहभूम व गुमला जिला शामिल हैं. इस वर्ष राज्य में करीब 18.81 लाख हेक्टेयर में धान और मक्का की फसल लगी है. इसके लिए 22,74,236 किसानों की फसल का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया था. अब तक 12,56,206 किसानों का ही बीमा कराया गया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नोडल पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. झारखंड में चार कंपनियां फसल बीमा कर रही हैं.हजारीबाग ने अधिकारियों को रवाना किया
हजारीबाग ने बीमा के काम में लगे अधिकारियों को अभियान के तहत फसल बीमा करने का आदेश दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने टीम रवाना कर दिया है. हर हाल में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

