Parking Fees in RIMS : राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) में अज्ञात लोगों द्वारा अस्पताल के नाम पर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. रिम्स प्रबंधन के नाम पर फर्जी पर्चा बनाकर लोगों से अस्पताल परिसर में पार्किंग के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. इस संबंध में रिम्स के सोशल मीडिया अकाउंट से चेतावनी जारी की गयी है.
पार्किंग संचालन की व्यवस्था का टेंडर प्रक्रियाधीन
रिम्स प्रबंधन की ओर से फिलहाल अस्पताल परिसर में पार्किंग के लिए किसी प्रकार का कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता है. वर्तमान में परिसर में पार्किंग पूरी तरह से निःशुल्क है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, पार्किंग संचालन की व्यवस्था का टेंडर अभी प्रक्रियाधीन है. इसी कारण फिलहाल परिसर में पार्किंग पूरी तरह से निःशुल्क है. लेकिन, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रिम्स के नाम पर पार्किंग का फर्जी पर्चा काटा जा रहा है और लोगों से पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है.
रिम्स में पार्किंग के लिए वर्तमान में कोई शुल्क नहीं लगता है।पार्किंग पूर्णतः निःशुल्क है। पार्किंग संचालन की व्यवस्था का टेंडर अभी प्रक्रियाधीन है। जो भी व्यक्ति रिम्स के नाम से पार्किंग शुल्क ले रहा है वह पूर्णतः अवैध है।आम जन इसकी शिकायत निकटतम गार्ड या प्रबंधन से करें। pic.twitter.com/rNbcjPM1Nh
— RIMS Ranchi (@ranchi_rims) April 9, 2025
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रात को वसूला जाता है दोगुना शुल्क
अज्ञात लोगों द्वारा बाइक के लिए 10 रुपए, ऑटो के लिए 20 रुपए और कार के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. इतना ही नहीं रात को ये पार्किंग शुल्क दोगुना कर वसूला जाता है. रिम्स प्रबंधन ने ऐसा करने वालों को के लिए चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से अपील की है कि पार्किंग शुल्क लेने वालों के खिलाफ निकटतम गार्ड या प्रबंधन से शिकायत करें.
इसे भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana : कब मिलेगी अप्रैल माह की राशि, अब केवल इन्हें ही मिलेंगे 2500 रुपये
झारखंड में कुछ ही देर में बदलनेवाला है मौसम, बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
जयराम महतो ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ दर्ज करायी FIR, जानें पूरा मामला
Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति