FIR against MLA Shweta Singh : डुमरी विधायक जयराम महतो ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ बोकारो थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. धारा 131/ 191/ 190/126 ( 2 )/115 ( 2)/ 324 (2) के तहत विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जयराम महतो ने श्वेता सिंह के समर्थकों द्वारा रोके जाने, दुर्व्यवहार करने और उनकी गाड़ी पर हमला करने को लेकर यह मामला दर्ज कराया है.
अपने समर्थकों के साथ पहले से मौजूद थी विधायक श्वेता सिंह
विधायक जयराम महतो ने इस संबंध में 7 अप्रैल 2025 को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. जिसमें बताया गया है कि 3 अप्रैल को बोकारो में प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवाओं पर हुए लाठीचार्ज में एक युवक (प्रेम प्रसाद) की मौत की सूचना मिलने के बाद वह बोकारो पहुंचे थे. बोकारो में उन्होंने मृतक के परिजनों से बीजीएच (बोकारो जनरल हॉस्पिटल) में मुलाकात की. इसके बाद जयराम प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवाओं के पास पहुंचे. जहां बोकारो विधायक श्वेता सिंह अपने समर्थकों के साथ पहले से ही मौजूद थीं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
समर्थकों ने जयराम महतो को दी जान से मारने की धमकी
जयराम महतो ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रदर्शन स्थल पर पहुंचते ही श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर यह बोलते हुए हमला कर दिया कि वे बोकारो के विधायक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि श्वेता सिंह के समर्थकों ने उन्हें वहां से न निकालने पर जान से मारने की धमकी दी और उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी गाड़ी पर लगी नेम और नंबर प्लेट टूट गयी.
झारखंड में किसी की ताकत नहीं है जो मुझे रोक सके – जयराम महतो
इस पूरे घटना पर विधायक जयराम महतो कहना है कि वह विधायक से पहले पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि झाररखंड में किसी की ताकत नहीं है है कि कोई उन्हें कहीं आने जाने से रोक सके. उन्होंने मामले को आगे बढ़ने नहीं देने का कारण बताते हुए कहा कि उनके लिए एक विस्थापित युवक की मौत और घटना में घायल हुए लोगों का मामला अधिक महत्वपूर्ण था.
इसे भी पढ़ें
एमएस धोनी ने रचा इतिहास, CSK की हार के बावजूद हासिल की ये बड़ी उपलब्धि