22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएफसी गुमला की टीम 1-0 गोल से विजयी

एनएफसी गुमला की टीम ने स्टार वारियर कांके को 1-0 से गोल से हराकर लुपुंग स्टेडियम में आयोजित प्रथम अनगड़ा किक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

एनएफसी गुमला की टीम ने स्टार वारियर कांके को 1-0 से गोल से हराकर लुपुंग स्टेडियम में आयोजित प्रथम अनगड़ा किक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच गुमला के रिया वर्मा व मैच ऑफ द सीरीज अल्फा कंडुलना बनी. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि अवसर मिलने पर हमारे खिलाड़ी विश्व को अपनी प्रतिभा दिखाकर मंत्रमुग्ध कर देने की क्षमता रखते हैं. महिला फुटबॉल का उत्थान समय की मांग है. खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए केंद्र सरकार काफी गंभीर है. इसी को देखते हुए सरकार ने नयी खेल नीति लायी है. वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता, आर्थिक विकास के लिए खेल, सामाजिक विकास के लिए खेल, खेल एक जन आंदोलन के रूप में व शिक्षा के साथ एकीकरण नयी खेल नीति के मुख्य स्तंभ है. इस अवसर पर आयोजन समिति राम एकेडमी ने विजेता टीम को 40 हजार रुपये व उपविजेता को 30 हजार रुपये व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा के जैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र महतो, मनोज चौधरी, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, राजेंद्र शाही, रामसाय मुंडा, सुनील महतो, जगेश्वर महतो, अध्यक्ष संजय नायक, विपिन मुंडा, मुकेश लोहरा, संजय महतो, जलेश महतो, किशुन महतो, अजय भोक्ता, पारसनाथ महतो, अगमलाल महतो, अजय करमाली, नीरज मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel