28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हेमंत सोरेन सरकार ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार पर लगायी है रोक, फैलायी जा रही है ये अफवाह

मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से यह अफवाह फैलायी जा रही है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार पर रोक नहीं लगायी गयी है, जबकि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को फिर अधिसूचित करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर अस्वीकृत कर दिया गया है.

रांची : नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार पर रोक नहीं लगाने की बात महज अफवाह है. सीएम हेमंत सोरेन ने वर्ष 2022 में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को फिर अधिसूचित करने के प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया था. अब यहां राज्य सरकार के निर्णय के बाद किसी तरह का सैन्य अभ्यास हजारों ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए नहीं किया जाएगा.

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज में नहीं होगा सैन्य अभ्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद वर्ष 1994 से अब तक तोपाभ्यास बंद रहने एवं लंबी अवधि से हजारों ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए The Manoeuvres field Firing and Artillery Practice Act, 1938 एक्ट Chapter II की कंडिका-9 के आलोक में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को फिर अधिसूचित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 में अस्वीकृत कर दिया गया था. राज्य सरकार के निर्णय के बाद किसी तरह का सैन्य अभ्यास नहीं किया जाएगा.

Also Read: Naxal News: झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीपीसी के सबजोनल कमांडर कुलदीप मेहता को पुलिस ने भेजा जेल

फैलायी जा रही सूचना निराधार

मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से यह अफवाह फैलायी जा रही है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार पर रोक नहीं लगायी गयी है, जबकि राज्य सरकार के पत्रांक-582, दिनांक-29.08.2022 एवं पत्रांक-376, दिनांक- 14.06.2022 में स्पष्ट उल्लेख है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को फिर अधिसूचित करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर अस्वीकृत कर दिया गया है. अब यहां राज्य सरकार के निर्णय के बाद किसी तरह का सैन्य अभ्यास हजारों ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए नहीं किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें