मेसरा. बीआईटी मेसरा एनसीसी के तत्वावधान में रविवार को मेसरा पूर्वी के पंचोली गांव में एनसीसी दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी व विशिष्ट अतिथि मुखिया कुशल मुंडा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के तहत गांव में स्वच्छता अभियान चलाया. गांववालों को स्वच्छता के महत्व, उसके रखरखाव और साफ-सफाई की बुनियादी तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें सोलो, समूह नृत्य, संगीत, भाषण और नाटिका प्रस्तुत किये गये. इसके अलावा साइक्लोथॉन का आयोजन भी किया गया. जिसमें कैडेट्स ने फिटनेस, पर्यावरण और जन-जागरूकता का संदेश दिया. मुख्य अतिथि ने गांव के महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किये गये और मासिक स्वच्छता के महत्व पर उन्हें जागरूक किया गया. छोटे बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पेंसिल, रबर, चॉकलेट, नोटबुक आदि प्रदान किये गये. वहीं खेलकूद में रुचि रखनेवाले युवाओं को वॉलीबॉल, फुटबॉल और खेलने के नेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया कुशल मुंडा, उप मुखिया सूरज मुंडा, पंसस कालेश्वर महतो, रफीकुल शेख, सूबेदार राजकुमार सिंह, नायब सूबेदार हरीश सिंह, नायब सूबेदार कैलाश चंद्रा, नायब सूबेदार दिलीप कुमार, हवलदार राजकिरण, हवलदार तापस कुमार, रफीकुल शेख मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

