30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : चाईबासा में पुलिस को निशाना बनाने के लिए हो रहा कमांड आइइडी का इस्तेमाल

हाल के दिनों में हुई घटनाओं को लेकर पुलिस की जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Audio Book

ऑडियो सुनें

अमन तिवारी, रांची. चाईबासा में नक्सल अभियान के दौरान पुलिस अफसरों और जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली कमांड आइइडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल के दिनों में हुई घटनाओं को लेकर पुलिस की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 22 मार्च को नक्सलियों ने अभियान के दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र के मरांगपोंगा गांव से करीब एक किलोमीटर आगे पहले से लगाये गये एक आइइडी को ब्लास्ट किया था. इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के एक अफसर सुनील कुमार मंडल शहीद हो गये थे. जबकि एक जवान पीपी दे घायल हो गये थे. इस घटना की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि यह आइइडी 15 सेंटीमीटर गोलाई और 1.1 मीटर लंबे पाइप से बनाया गया था. यह एक कमांड आइइडी था, जिसे करीब 15 मीटर तार के सहारे दूर से कमांड देकर विस्फोट कराया गया था. कमांड आइइडी की वजह से घटना के बाद आसपास के इलाके में कोई नक्सली नजर नहीं आते हैं. इसी तरह 12 अप्रैल को छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान आइइडी विस्फोट की चपेट में आने से दो कोबरा के जवान विष्णु सैनी और एसटीएफ जवान सुनील धान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों को जब रांची इलाज के लिए लाया गया, तब इलाज के क्रम में एक जवान सुनील धान शहीद हो गया. इस घटना में भी नक्सलियों ने दूर से ही कमांड के जरिये आइइडी को विस्फोट किया था. इलाज के क्रम में जवानों के शरीर से करीब 12 एमएम लोड़े की छड़ के टुकड़े निकले. मिली जानकारी के अनुसार नक्सली पहले प्रेशर आइइडी का इस्तेमाल जवानों पर हमला करने के लिए करते थे. चाईबासा में पूर्व में डायरेक्शनल आइइडी का इस्तेमाल भी किया जा चुका है. लेकिन जब नक्सलियों ने अपनी तकनीक बदल दी है और जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल कर कमांड आइइडी तैयार कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. जांच में जिन नक्सलियों की भूमिका आयी है मास्टरमाइंड के रूप में सामने : पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार कमांड आइइडी का इस्तेमाल कर पुलिस अफसरों और जवानों को उड़ाने के पीछे जिन नक्सलियों की भूमिका सामने आयी है, उसमें सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा का नाम सबसे प्रमुख है. इसके अलावा अनल, अनमोल, अश्विन, मोछू, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा, जयकांत, रूपा मुंडा, किशोर, जिलानी, मुन्नी सुरीन, आशा और मुकेश के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel