26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Naukri 2022: झारखंड में 12वीं पास युवा कौशल प्रशिक्षण से सपनों को दे रहे नयी उड़ान, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Naukri 2022: कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम में चयन के लिए वर्ष 2021-22 में 12वीं साइंस संकाय में मैथ्स एवं कॉमर्स संकाय में बिजनेस मैथ्स के साथ पास होना अनिवार्य है. एचसीएल द्वारा चयनित होने के बाद छह माह तक वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण देने के बाद इंटर्नशिप एचसीएल के सेंटर में कराने का प्रावधान है.

Naukri 2022: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरने की पहल के बाद श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा एचसीएल के बीच हुए एमओयू का रिजल्ट महज चार माह के अंदर ही नजर आने लगा है. प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिये राज्य के युवा प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने की योजना से लाभान्वित होने लगे हैं. प्रथम चरण में राज्य के 220 युवा सरकार के रोजगारपरक कार्यक्रम से जुड़कर आईटी सेक्टर में अपने सपने को उड़ान दे रहे हैं. युवाओं में इंटरमीडिएट के बाद उत्पन्न होने वाली उहापोह की स्थिति खत्म करने में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम कारगर साबित हो रहा है. कौशल प्रशिक्षण के इस कार्यक्रम से रांची, जमशेदपुर और धनबाद के युवा जुड़कर अपने भविष्य को गढ़ने में जुटे हैं. जल्द ही यह अवसर दुमका और पलामू के युवाओं को भी मिलेगा.

12वीं के बाद मिल रहा अवसर

कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम में चयन के लिए वर्ष 2021-22 में 12वीं साइंस संकाय में मैथ्स एवं कॉमर्स संकाय में बिजनेस मैथ्स के साथ पास होना अनिवार्य है. एचसीएल द्वारा चयनित होने के बाद छह माह तक वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण देने के बाद छह माह का इंटर्नशिप एचसीएल के सेंटर में कराने का प्रावधान है. इंटर्नशिप के दौरान ही स्टूडेंटस को प्रतिमाह 10 हजार रुपये का भुगतान एचसीएल द्वारा किया जाता है. इंटर्नशिप पूरी होने के बाद एचसीएल द्वारा ही स्टूडेंट्स को नियोजित करने की सरकार के साथ सहमति बनी है. नियोजन के साथ एचसीएल के सहयोग से स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा के लिए बिट्स पिलानी अथवा एमिटी यूनिवर्सिटी या शास्त्रा यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु से स्नातक कर सकते हैं. यह डिग्री जॉब के साथ-साथ वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से होता है.

Also Read: पीएम कुसुम योजना: रद्द होने के बाद एक बार फिर लाभुक चयन में गड़बड़ी, बीडीओ पर किसानों ने लगाया गंभीर आरोप

इच्छुक छात्र कर सकते हैं संपर्क

झारखंड के हर जिले से बच्चे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं. रांची, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका व पलामू में एचसीएल टेकबी करियर के इच्छुक छात्र एवं अभिभावक काउंसेलिंग एवं असेसमेंट में भाग लेने के लिए श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित मॉडल करियर सेन्टर में एचसीएल के प्रतिनिधि से मिल सकते हैं. एचसीएल टेकबी कैरियर में जाने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं निम्नलिखित लिंक पर निबंधन व आवेदन कर सकते हैं: registrations.hcltechbee.com, Helpline: 9297788999

Also Read: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, सीबीआई ने हाईकोर्ट से मांगा समय

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें