नामकुम.
हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती व फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने को लेकर समेकित क्षेत्रीय केंद्र में तीन दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स डे 2025 का उदघाटन मुख्य अतिथि दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी रंजीत कुमार की उपस्थिति में योग सत्र से किया गया. खेल महोत्सव में सीआरसी रांची के कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं दिव्यांग प्रतिभागियों के बीच कबड्डी, पिट्ठू, शतरंज, थ्रोइंग बॉल सहित अन्य खेलों के अलावा खेल से जुड़े वाद-विवाद, संगोष्ठी, शारीरिक स्वास्थ्य, नागरिक अनुकूल गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. सीआरसी के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि सामाजिक समावेशन व दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है. बताया फिटनेस व सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए रविवार को विशेष संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. रंजीत कुमार ने कहा कि कार्यक्रम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ दिव्यांगों में खेल भावना, टीम वर्क व आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित होगा. खेलों को लेकर सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

