रांची. देहरादून में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित केआइओ कैडेट, जूनियर और सब-जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के कराटेकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल 10 पदक जीते. इनमें तीन स्वर्ण व सात कांस्य पदक शामिल हैं. इस सफलता पर हांशी मानस सिन्हा, केके सिंह, सेंसाई हेजाज असदक, शिहान रंजीत मेहता सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी. स्वर्ण जीतनेवालों में अभिनव कुमार, प्रांजल कुमार व शिवा यादव, जबकि कांस्य विजेताओं में सूरज कुमार, सुशील नाग, अमन गोस्वामी, आर्यन प्रमाणिक, स्वर कहिनी, मैथी अद्रिजा व युक्ता राज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

