प्रतिनिधि, कांके.
पिठोरिया थाना क्षेत्र के राढ़हा गांव के मौनाजारा बस्ती में बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने लुंबा उरांव पिता सुधु उरांव (52) की हत्या कर दी. मृतक के शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोट के निशान हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस शव काे कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ की है. फोरेंसिक जांच टीम हत्या के साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई थी. जानकारी के अनुसार लुंबा उरांव बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में दैनिक मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी गीता देवी रिनपास में काम करती है. दोनों वर्तमान कांके क्षेत्र में ही रहते थे. बुधवार की शाम वह कांके से अपने घर मौनाजारा आने के लिए निकला था. वहीं मौनाजारा बस्ती के समीप उसकी हत्या हो गयी. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.सात आरोपी गिरफ्तार :
पिठोरिया पुलिस ने बीएयू के दैनिक मजदूर की मौत मामले में गुरुवार को कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी ठेकेदार इरफान अंसारी समेत हत्या में शामिल अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में शामिल सभी अपराधी पतराटोली के रहनेवाले हैं. पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग मामले में लुंबा उरांव की हत्या होने की बात कही जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

