Table of Contents
Munna Bhai Arrest| नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : भारतीय रेलवे के ग्रुड की भर्ती परीक्षा में एक ‘मुन्नाभाई’ को गिरफ्तार किया गया है. यह शख्स अपने जीजा के बदले परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. बिहार के रहने वाले लालू को परीक्षा सेंटर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
अपने जीजा जवाहर प्रसाद के बदले परीक्षा देने पहुंचा था लालू
झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया क्षेत्र में अरुनुमा टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सेंटर में मंगलवार को रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान लालू कुमार उर्फ अनीश कुमार पिता चंद्रदेव प्रसाद यादव, फतेहपुर गया बिहार निवासी अपने जीजा जवाहर प्रसाद पिता राजेंद्र प्रसाद फतेहपुर गया बिहार निवासी के बदले परीक्षा लिखने पहुंचा था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Munna Bhai Arrest: बायोमेट्रिक जांच में पकड़ा गया बिहार का लालू कुमार
परीक्षा हॉल में जब अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच चल रही थी, तभी वह पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह अपने जीजा जवाहर कुमार के बदले परीक्षा लिखने सेंटर पहुंचा था. जानकारी मिलने पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नामकुम थाना पहुंचे और उससे पूछताछ की. परीक्षा नियंत्रक रामाशंकर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें
रेलवे में नौकरी के लिए परीक्षा ‘किसी’ ने दी एवं जॉइन करने आया ‘कोई और’
रेलवे भर्ती परीक्षा के कथित प्रश्न पत्र और कुंजी के साथ दो गिरफ्तार
Ranchi News: सीजीएल पेपर लीक मामले में रेलवे का इंजीनियर व बंगाल का व्यक्ति शामिल

