रांची. श्रीश्री मां आनंदमयी की 130 वीं जन्मवार्षिकी का समापन 15 व 16 मई को होगा. इसकी शुरुआत दो-तीन मई से हो गयी थी. अध्यक्ष सुब्रत मजुमदार व सचिव सोमा बनर्जी ने सभी भक्तों से मेन रोड स्थित मां आनंदमयी आश्रम में आने का आग्रह किया है.
जन्म तिथि की विशेष पूजा दिन में होगी
15-16 को रात तीन बजे से पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी, जो सूर्योदय पूर्व तक होगी. वहीं जन्म तिथि की विशेष पूजा दिन में होगी.उसके पश्चात्य कुमारी पूजा, हवन व पुष्पांजलि होगी. 15 को रात्रि नौ से प्रात: तीन बजे तक भजन कीर्तन, 16 को प्रात: 10 से एक बजे तक गीता, दुर्गा सप्तशती पाठ, सत्संग प्रवचन व कीर्तन के बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है