11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suicide in Jharkhand: बेरोजगारी बनी जानलेवा, झारखंड में सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे युवा और छात्र, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Suicide in Jharkhand: झारखंड में आत्महत्या के जो आंकड़े सामने आये हैं, वो काफी चिंताजनक है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में आत्महत्या के मामले बेरोजगार युवकों और विद्यार्थियों में सबसे अधिक दर्ज किये गये हैं. यहां देखिए झारखंड में आत्महत्या की पूरी रिपोर्ट.

Suicide in Jharkhand: हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है. यह दिन इसलिए बेहद खास है क्योंकि यह दिन हमें याद दिलाता है कि जीवन अनमोल है और हर कठिनाई का समाधान संभव है. मानसिक तनाव, अवसाद और अकेलेपन से जूझ रहे लोग अक्सर आत्महत्या को ही आखिरी रास्ता मान लेते है. लेकिन, जागरूकता, संवेदनशीलता और समय पर सहयोग से किसी की जिंदगी बचायी जा सकती है.

आत्महत्या के मामलों में अप्रत्याशित इजाफा

झारखंड में भी आत्महत्या के मामले काफी चिंताजनक है. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आत्महत्या के मामलों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में आत्महत्या के मामले बेरोजगार युवकों और विद्यार्थियों में सबसे अधिक दर्ज किये गये हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार कुल 720 बेरोजगारों ने आत्महत्या की. इनमें 584 पुरुष और 136 महिलाएं शामिल हैं. यह आंकड़ा स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि बेरोजगारी और असुरक्षित भविष्य आज युवाओं को गहरे मानसिक संकट की ओर धकेल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

विद्यार्थियों को सता रही भविष्य की चिंता!

वहीं झारखंड में आत्महत्या के मामले में विद्यार्थियों का वर्ग दूसरे स्थान पर है. कुल 824 छात्रों ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया. इसमें 465 पुरुष और 359 महिलाएं थीं. पढ़ाई का बढ़ता दबाव, प्रतिस्पर्धा, पारिवारिक अपेक्षाएं और करियर को लेकर अनिश्चितता इसके प्रमुख कारण माने जा रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर घरेलू महिलाएं (हाउस वाइफ) हैं. 177 महिलाओं ने आत्महत्या की, जो दर्शाता है कि घरेलू जीवन में तनाव, हिंसा और सामाजिक दबावों के चलते महिलाएं मानसिक रूप से टूट रही हैं. एनसीआरबी के अनुसार देश में परीक्षा में असफलता के कारण आत्महत्या वाले मामलों में महाराष्ट्र (378), मध्य प्रदेश (277) के बाद झारखंड 174 मामले के साथ तीसरे स्थान पर है.

झारखंड में आत्महत्या करने वाले वर्ग

वर्ग महिला पुरुष
दैनिक मजदूर02124
कृषि मजदूर0007
व्यापारी13130
स्व रोजगार13130
बेरोजगार 136584
विद्यार्थी359465
पीएसयू कर्मी 0526
पीएसइ कर्मी 16109
राज्य कर्मी 0003
केंद्र कर्मी 0001
प्रोफेसनल्स21148
हाउस वाइफ17700

इसे भी पढ़ें

अब्दुल हमीद शहादत दिवस: जब बेटे से मिलने के लिए शहीद की पत्नी रसूलन बीबी को देने पड़े थे 10 रुपए नजराना

धनबाद के 140 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दवाएं नहीं, महंगे दामों पर बाहर से खरीदने पर मजबूर हैं गरीब मरीज

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel