बुढ़मू.
विधायक सुरेश बैठा व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से विभिन्न विकास योजनाओं का रविवार को शिलान्यास किया. उक्त विकास योजनाओं का क्रियान्वयन विधायक मद से किया जायेगा. ज्ञात हो कि सिदरोल में नवाटोली अखरा से उरांव मसना तक पीसीसी पथ, जमगाई में अखरा से हीरामन गंझू के घर तक पेवर ब्लाॅक, बनगांवा में मायाराम मुंडा के घर से रतिया भगत के घर तक पेवर ब्लाॅक, मुरगी में नरेश ठाकुर के घर से पिठीया तरी तक पेवर ब्लाॅक और ओझासाड़म के भुवा टोली में बालेश्वर यादव के घर से तुलसी यादव के घर तक पेवर ब्लाॅक पथ का निर्माण कार्य किया जायेगा. श्री बैठा ने कहा कि विधायक मद, डीएमएफटी फंड के साथ-साथ अन्य विभाग से भी कांके विधानसभा क्षेत्र का चहुंओर विकास किया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप क्षेत्र की समस्याएंं बतायें, उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा. मौके पर गोपाल तिवारी, जाकिर हुसैन, बलराम साहू, राजेंद्र यादव, उमा पांडेय, सज्जाद अहमद, बबलू उरांव सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

