14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक सीपी सिंह भी संक्रमित, रिम्स के आठ डॉक्टर कोरोना की चपेट में, 411 नये पॉजिटिव

झारखंड में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें रांची के विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह समेत रिम्स के आठ डॉक्टर भी शामिल हैं.

रांची : झारखंड में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें रांची के विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह समेत रिम्स के आठ डॉक्टर भी शामिल हैं. बुधवार को कुल 411 संक्रमित मिले हैं, जिससे राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 6654 पर पहुंच गयी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को ही तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है. कोडरमा के दो संक्रमितों की मौत हुई, जबकि रांची से एक संक्रमित की मौत हो गयी है. राज्य में संक्रमण से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 64 है. इधर, राज्य में अब तक 3047 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल कुल 3543 एक्टिव केस हैं. बुधवार को रिम्स के दो सीनियर व छह जूनियर डॉक्टर भी संक्रमित पाये गये हैं. सीनियर में सर्जरी व आर्थोपेडिक्स के एक-एक डॉक्टर शामिल है.

वहीं जूनियर में एक सर्जरी, एक न्यूरो सर्जरी, एक स्त्री विभाग से व तीन इंटर्न शामिल हैं. बुधवार को कहां से कितने संक्रमित मिलेबुधवार को रांची से 117, पलामू से 65, गढ़वा से 43, पू सिंहभूम से 38, बोकारो से 11, चतरा से दो, देवघर से 16, धनबाद से सात, दुमका से दो, गिरिडीह से 18, गोड्डा से 16, गुमला से 19, हजारीबाग से 14, लोहरदगा से सात, रामगढ़ से 12, साहिबगंज से 17 और सरायकेला से एक मिले हैं. बुधवार को 105 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इनमें बोकारो से 29, पू सिंहभूम से 18, गिरिडीह से 22, गुमला से पांच, कोडरमा से तीन, सरायकेला से पांच, प सिंहभूम से 23 संक्रमित शामिल हैं.

रांची के विधायक सीपी सिंह रिम्स में भर्तीझारखंड के पूर्व मंत्री व रांची के विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसकी सूचना उन्होंने खुद अपने ट्विटर के माध्यम से बुधवार को दी है. श्री सिंह ने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. इसलिए मुझसे हाल के दिनाें में मिलनेवाले लोग कोरोना की जांच अवश्य करा लें. दरअसल, श्री सिंह हाल ही में कोरोना पॉजिटिव किसी संबंधी के सीधे संपर्क में आ गये थे. संबंधी के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्होंने भी कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आयी.

श्री सिंह को बुधवार शाम 6.30 बजे रिम्स कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया. श्री सिंह एसिम्टोमैटिक संक्रमित हैं, क्योंकि उनमें अब तक कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, श्री सिंह डायबिटीज के साथ हृदय रोगी भी हैं. उनकी ओपेन हार्ट सर्जरी हुई है, इसलिए डॉक्टर उनके संक्रमण को गंभीरता से ले रहे हैं.शिवपूजन मेहता की रिपोर्ट निगेटिव, मिली छुट्टीरिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको रिम्स से छुट्टी दे दी गयी है.

वह नौ जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. पहले उनको सीसीएल में भर्ती किया गया था. बाद में उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया गया था.अबतक जो राजनीतिक लोग संक्रमित हुए हैंपेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो, पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता, पूर्व विधायक राजा राजेंद्र प्रताप देव भी संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, मंत्री मिथिलेश ठाकुर स्वस्थ होकर मंगलवार को घर जा चुके हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें