रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रविवार को 79 लाख की लागत से राजधानी रांची में चार योजनाओं का शिलान्यास किया. श्री सेठ ने नामकुम के संस्कार नगर में 17 लाख की लागत से पीसीसी पथ, नामकुम के साइप्रस इंटरनेशनल स्कूल की गली में 17 लाख की लागात से पीसीसी पथ, भगवान बिरसा मुंडा पुरानी जेल में 15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन व वार्ड नंबर 14 अंतर्गत महादेव मंडा में सांसद मद से निर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल्ला में 30 लाख की लागत से छह कमरे व एक रसोई घर का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि रांची का विकास मेरी प्राथमिकता है. प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. मौके पर विधायक सीपी सिंह, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पद्मश्री मुकुंद नायक, मदन केसरी, अनीता वर्मा, रवि मुंडा, राज कुमार महतो, नवीन सोनी, पिंटू सिंह, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

