18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : झारखंड राज्य युवा आयोग की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

झारखंड युवा आयोग का रोजगार, कौशल और नशामुक्ति पर जोर

रांची.

झारखंड राज्य युवा आयोग वित्तीय वर्ष 2026-27 में रोजगार जागरूकता, आइटी एवं उद्यमिता प्रशिक्षण, नशामुक्ति अभियान, युवा महोत्सव, युवा नेतृत्व विकास, एडवेंचर कैंप और करियर काउंसेलिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा. यह निर्णय आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया.

बैठक में राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए युवाओं के हित में कार्य योजना एवं बजट प्रस्ताव गठन करने की स्वीकृति दी गयी. अध्यक्ष ने बताया कि आयोग का प्रयास होगा कि स्वीकृत बजट का 10 प्रतिशत युवाओं के हित में कार्यरत संस्थाओं, सीएसआर, सहायता, दान आदि के रूप में प्राप्त हो सके. बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए कार्य योजना, युवाओं के विकास से जुड़ीं नीतियों और प्रतीक चिह्न पर फैसले लिये गये. साथ ही कई प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गयी.

युवा आयोग ने समाज और युवाओं के बीच बेहतर जुड़ाव बनाने के लिए भी कई पहल की है. इसके तहत 13 स्वयंसेवी संस्थाओं को आयोग के साथ सूचीबद्ध किया जायेगा, ताकि वे कार्यक्रमों के संचालन में मदद कर सकें. साथ ही युवा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी सरकार के स्तर पर सहयोग और प्रोत्साहन दिया जायेगा. इसके लिए 10 सर्वश्रेष्ठ इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित करने के लिए एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. आयोग ने अपना प्रतीक चिह्न तैयार करने का भी फैसला लिया है. इसके लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. विजेता को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इसके अलावा, खेलों को पर्याप्त महत्व देने के उद्देश्य से खेल निदेशालय के प्रतीक चिह्न में भी संशोधन की अनुशंसा की गयी है. बैठक में यह भी तय हुआ कि 2025-26 की शेष अवधि के लिए अतिरिक्त आवंटन का अनुरोध किया जायेगा और दैनिक कर्मियों के पारिश्रमिक में संशोधन के लिए श्रम विभाग से मांग की जायेगी. बैठक में सदस्य विशाल तिर्की, सुनील टुडू, संयुक्त सचिव सह सदस्य वेद रत्न मोहन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel