26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : मुंडा महिला समिति की सदस्यों ने संस्कृति पर किया विचार विमर्श

ranchi news : मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा पार्क में मुंडा महिला समिति का मिलन समारोह हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. मुंडा महिला समिति का मिलन समारोह सोमवार को मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा पार्क में हुआ. कहा गया कि आधुनिकीकरण के वर्तमान युग में नयी पीढ़ी अपनी संस्कृति और भाषा भूलती जा रही है. इसकी एक बड़ी वजह मोबाइल भी है. युवाओं का ज्यादा समय मोबाइल पर बीत रहा है और वे अपनी संस्कृति भूलते जा रहे हैं. मुख्य अतिथि डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान की उपनिदेशक मोनिका रानी टूटी ने कहा कि यह समारोह मुंडा समुदाय की महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है. इससे समुदाय की आपसी एकता भी मजबूत होगी. संस्कृति के संरक्षण और विकास में भी मदद मिलेगी.

अपनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में बढ़ना है

समिति अध्यक्ष पूनम सिंह पूर्ति ने कहा कि इस समारोह के मुख्य तीन मुद्दे है. पहला नये सदस्यों को जोड़ना, पुराने सदस्यों को रिचार्ज करना, दूसरा संगठन को मजबूत करना, उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों के लिए पानी की व्यवस्था और तीसरा अपनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में बढ़ना. पूनम सिंह पूर्ति ने कहा कि हमारे समुदाय के युवा अपनी भाषा और संस्कृति भूलते जा रहे हैं. मोबाइल की वजह से उनका जीवन भटकाव की राह पर है. कार्यक्रम में समिति की उपाध्यक्ष माधुरी हंस, सचिव रीना राजश्री होरो, उपसचिव जमुना कच्छप, कोषाध्यक्ष सुषमा मुंडा, वीणा धान, वीणा मुंडा आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel