रांची. मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के तत्वावधान में प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की दशम सत्र की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संपन्न हुई . इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच केवल एक सामाजिक संस्था नहीं, बल्कि जनांदोलन है. यह युवा शक्ति को संगठित कर समाज निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है . प्रांत की कार्यकारिणी का समर्पण और नवाचार प्रेरणादायी है.
समाज को सशक्त और संगठित करने का मिशन है मंच
उन्होंने कहा कि मंच केवल सेवा का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को सशक्त और संगठित करने का मिशन है . हमें अपनी संस्कृति, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारियों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाना है . उन्होंने संगठनात्मक मजबूती,युवा नेतृत्व और सेवा प्रकल्पों के विस्तार पर बल दिया . उन्होंने यह भी कहा कि देश के मंच के सदस्यों को जल्द ही हेल्थ कार्ड से अस्पतालों में लाभ मिल पायेगा .बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने की. संचालन प्रदेश महासचिव दीपक गोयनका ने किया .
संगठन के कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
बैठक में संगठन के विभिन्न प्रकल्पों, आगामी कार्यक्रमों एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया . इसके अलावा रक्तदान शिविर, अंग दान, युवा विकास व खेल, पर्यावरण, कन्या भ्रूण संरक्षण, अमृत धारा, जनसेवा और नारी चेतना पर भी विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम संयोजक सौरव बजाज और सोनित अग्रवाल के उत्कृष्ट नेतृत्व और समर्पण के कारण कार्यक्रम सफल रहा. इसे सफल बनाने में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुलतानिया, नंद लाल अग्रवाल, अरुण गुप्ता, हर्ष सुल्तनिया, गोविंद मेवाड़ा, नंद किशोर अग्रवाल, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, अभिषेक अग्रवाल, श्वेता जालान, आशीष अग्रवाल, मोहित मूनका, नरेश केजरीवाल, संतोषी शर्मा, अजय घिरिया, आदित्य अग्रवाल, विकास झाझरिया और अमित शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है