11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांडर में आम महोत्सव सह बागवानी मेला

प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

मांडर 2, आम महोत्सव में उपस्थित किसान व अन्य.

प्रतिनिधि, मांडर.

प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. मेला में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के योजना के लाभुकों ने आम की प्रदर्शनी लगायी. उत्कृष्ट उत्पाद के लिए लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सीओ सह प्रभारी बीडीओ चंचला कुमारी ने कहा कि प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना से पूर्व में 600 एकड़ से अधिक भूमि में आम की बागवानी की गयी है. इस वर्ष करीब 175 एकड़ में बागवानी लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पूर्व के बागवानी में जहां अब फल आने लगे हैं, उससे लाभुकों को अतिरिक्त आमदनी हो रही है. संचालन जेइ आशुतोष कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, बीपीओ गौरव मिश्रा, प्रभारी कृषि पदाधिकारी नितेश पाठक, सरताज आलम, जमील अख्तर, चुमनु उरांव व किसान मौजूद थे.

आम महोत्सव सह बागवानी मेला

अनगड़ा.

प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. मेला में बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना से लाभान्वित किसानों ने बागवानी से उपजे फलों की प्रदर्शनी लगायी. बीडीओ जयपाल सोय, प्रमुख दीपा उरांव, जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, विधायक प्रतिनिधि श्रवण मुंडा, बीपीओ अवनींद्र कुमार, सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों व पंचायत सचिव ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. किसानों ने बागवानी से पिछले दो साल के आर्थिक लाभ को साझा किया. अतिथियों ने किसानों को सम्मानित किया. मौके पर किसानों को पौधरोपण व उसके संरक्षण का प्रशिक्षण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel