32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mandar By-Election Result: मांडर की विधायक शिल्पी का राजनीति को लेकर क्या है नजरिया, पढ़िए खास बातचीत

Mandar By-Election Result: मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की कहती हैं कि राजनीति आसान नहीं है. यह घबराहट भी पैदा करती है. जब युवा करियर को लेकर अपने सपने बुन रहे होते हैं, वैसे स्थिति में राजनीति में प्रवेश तो और आसान नहीं है. आज का युवा जल्द सफलता चाहता है. इसमें काफी कुछ दांव पर लगा होता है.

Mandar By-Election Result: मांडर की नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि राजनीति आसान नहीं है. यह जिम्मेदारी के साथ डर का भी एहसास कराती है. इसमें एक रोमांच भी है. यह उस वक्त और मुश्किल हो जाता है, जब युवा नयी उड़ान लेना चाहते हैं और करियर को लेकर अपने सपने बुन रहे होते हैं. प्रभात खबर के मुख्य संवाददाता मनोज सिंह ने विधायक शिल्पी नेहा तिर्की से उनके भविष्य की योजनाओं पर बातचीत की.

एक युवा का राजनीति में कदम, इसे कैसे देखती हैं?

राजनीति आसान नहीं है. यह घबराहट भी पैदा करती है. जब युवा करियर को लेकर अपने सपने बुन रहे होते हैं, वैसे स्थिति में राजनीति में प्रवेश तो और आसान नहीं है. आज का युवा जल्द सफलता चाहता है. यह तय है कि राजनीति में जल्द सफलता नहीं मिलती है. इसमें काफी कुछ दांव पर लगा होता है. आपके प्रति लोगों की उम्मीद भी बहुत होती है. इसके टूटने और बिखरने का डर आपको हमेशा परेशान करता है. इससे उबरने के लिए एक कमिटमेंट की जरूरत होती है. यही युवाओं को आगे बढ़ायेगा. राजनीति जितनी तेजी से आपको ऊपर उठाती है, उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरा देती है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: दुमका में राजभवन के समीप सड़क से निकल रहा धुआं, बढ़ता जा रहा दायरा

राजनीति में आने के लिए मानसिक रूप से कितना तैयार थीं?

चूंकि, बाबा (बंधु तिर्की) राजनीति में थे, तो स्थिति-परिस्थिति को काफी करीब से देखने का मौका मिला. मुझे लगता था कि जब मेरे बाल पक जायेंगे. कुछ गंभीर दिखने लगूंगी, तब राजनीति में आऊंगी. लेकिन, परिस्थिति ने मुझे मेरी तैयारी से पहले ही राजनीति में ला दिया. अब एक चुनौती मिली है. इसके लिए काफी मेहनत करनी होगा. बाबा को देख कर मुझे पता है कि राजनीति में अपनी पहचान बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी. युवा होने का मुझे फायदा यह मिलेगा कि मैं मेहनत ज्यादा कर पाऊंगी.

Also Read: Jharkhand News: 385 में 12 स्कूलों में ही बचे हैं तड़ित चालक, वज्रपात से कैसे बचेंगे कोडरमा के बच्चे

आप तकनीकी रूप से शिक्षित हैं, चुनाव में इसका क्या फायदा मिला?

राजनीति भी नये युग के हिसाब से चल रही है. चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया का भी उपयोग हुआ. लेकिन, सिर्फ इससे आपकी उम्मीद पूरी नहीं हो सकती है. राजनीति में निजी संबंध और कनेक्शन आपको मजबूत करता है. इससे आप लोगों को समझ सकते हैं. उनकी समस्या और जरूरतों के साथ खड़े हो सकते हैं. 25 दिनों के चुनाव अभियान के दौरान मैंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं से मिलने की कोशिश की. इस प्रयास से मुझे सफलता भी मिली. अब लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है, तो अपने ज्ञान का उपयोग कर मैं भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.

Also Read: Presidential Election: अमित शाह से मिले CM हेमंत सोरेन, राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर क्या हुई बात

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें