25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडा पूजा दो व तीन जून को

ठाकुरगांव में शिव उपासना का महापर्व मंडा पूजा दो व तीन जून को आयोजित करने को लेकर बैठक हुई.

बुढ़मू.

ठाकुरगांव में शिव उपासना का महापर्व मंडा पूजा दो व तीन जून को आयोजित करने को लेकर बैठक हुई. पूजा के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी गठित की गयी. जिसके अध्यक्ष राजीव लाल शाहदेव, सचिव मुकेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष गोपाल भगत, उपसचिव साकेत साहू, मुकेश साहू, कोषाध्यक्ष संतोष साहू, महामंत्री लाल सुनील नाथ शाहदेव, पुलकित नाथ शाहदेव, विजय राम, कुलदीप साहू, सोनू साहू, बिगन मुंडा, मंत्री राम मंगल साहू, आयुष चौरसिया, अनुज कुशवाहा आदि व संरक्षक लाल जय कुमार नाथ शाहदेव, लक्ष्मी नारायण तिवारी, लाल अक्षय नाथ शाहदेव, उमेश वैद्य, मुखिया सचिन पाहन, बंधन पाहन आदि को सर्वसम्मति से बनाया गया. बैठक में दो जून को लोटन सेवा, फूलखुंदी सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व तीन जून को झूलन सह मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के सारले गांव में 30 व 31 मई को मंडा पूजा का आयोजन किया जायेगा. सफल संचालन के लिए एक कमेटी गठित की गयी. जिसमें अध्यक्ष संतोष मुंडा, उपाध्यक्ष अरविंद गंझू, सचिव मोहन मुंडा, कोषाध्यक्ष मदन कुमार गंझू बनाये गये. संरक्षक के रूप में रामेश्वर गोप, हीरालाल व कैलाश लोहरा आदि को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel