रांची विवि के प्रभारी कुलपति ने की अधिकारियों के साथ बैठक विशेष संवाददाता रांची. रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने मंगलवार को विवि के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लोकपाल डॉ यूसी मेहता भी विशेष रूप से उपस्थित थे. कुलपति प्रो सिंह ने सभी अधिकारियों की परिचय प्राप्त किया व कार्यों के संबंध में बैठक की. कुलपति ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सत्र नियमित करने के लिए हर संभव उपाय करें. परीक्षा कैलेंडर को अप टू डेट करने के लिए आवश्यक कदम उठायें. वे चाहते हैं कि सत्र नियमित हो जाये, ताकि विद्यार्थियों को कोई नुकसान नहीं हो. कुलपति ने अधिकारियों से कहा कि वे लोग प्रयास करें कि समय पर परीक्षा हो और इसकी समाप्ति के एक माह के अंदर रिजल्ट का प्रकाशन हो जाये. इसके लिये आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. कुलपति ने समय पर पेंशन का भुगतान करने व पेंशन के लिए किसी भी शिक्षक व कर्मचारी को परेशानी नहीं होने देने की बात कही. विवि सिंडिकेट की बैठक शीघ्र कराने के लिए राजभवन से स्वीकृति मांगने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में राजभवन को पत्र भी भेजा गया. कुलपति ने अधिकारियों से कहा कि वे फाइलों का निबटारा नियमानुसार शीघ्र करने का प्रयास करें. उसे लंबित नहीं रखें. कुलपति बुधवार को अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक करेंगे. आज की बैठक में एफए अजय कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ एसके साहू, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, सीसीडीसी डॉ पीके झा, एफओ डॉ दिलीप प्रसाद, अजय लकड़ा, वोकेशनल काउंसिल डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार, परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ विकास कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ रोहित श्रीवास्तव, डॉ नैनी सक्सेना आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है