15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रांची में महेश नवमी उत्सव पर बही भक्ति की बयार, आठ जून को होगा महोत्सव का समापन

महेश नवमी के अवसर पर बुधवार को रांची में गाजे-बाजे और भगवान महेश के जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

रांची. महेश नवमी के अवसर पर बुधवार को रांची में गाजे-बाजे और भगवान महेश के जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह यात्रा माहेश्वरी भवन से प्रारंभ होकर लक्ष्मीनारायण मंदिर, कार्टसराय रोड, गाड़ीखाना चौक, हरमू रोड, गौशाला चौक, नॉर्थ मार्केट रोड, जेजे रोड, बड़ालाल स्ट्रीट से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई. भगवान महेश की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. रास्ते भर भक्तों ने भगवान की आरती उतारी. मनोज काबरा, मुकेश काबरा, विभोर डागा, मोहित सोमानी, कृष्णा काबरा, दिनेश काबरा, विनीत काबरा ने भजनों की प्रस्तुति दी. शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर स्थित शिवालय में मुख्य यजमान मनोज काबरा ने परिवार सहित भगवान महेश का रुद्राभिषेक व हवन किया. प्रसाद स्वरूप अल्पाहार की व्यवस्था रामगोपाल और विष्णु शंकर साबू ने की.

सामाजिक संगठनों ने किया जगह-जगह स्वागत

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, बोड़ा परिवार, साबू परिवार, काबरा परिवार, मारवाड़ी सहायक समिति, पप्पू शर्मा परिवार, गौरीशंकर काबरा परिवार, चेतन शर्मा परिवार, श्याम संघ, साबू रिक्शा ग्रुप, श्री श्याम मंडल, महावीर साबू परिवार, राजकुमार मारू परिवार, रमेश चितलांगिया परिवार आदि शामिल थे. शोभायात्रा के संयोजक अजय शंकर ने बताया कि आयोजन में काफी भक्त शामिल हुए.

विशेष व्यंजन बनाकर जीते पुरस्कार

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. स्वाद की यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने परिवार संग विभिन्न प्रदेशों के दो विशेष व्यंजन तैयार किये. प्रश्नोतरी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. निर्णायक अर्चना मुरारका थीं. इसमें विराज मालपानी व सुरभि मालपानी को पहला, आद्या माहेश्वरी व नेहा माहेश्वरी को द्वितीय, पाखी चितलांगिया व विनीता चितलांगिया को तृतीय स्थान मिला. संयोजिका भावना काबरा, रंजू मालपानी, शिखा बिरला व अंजना गट्टानी थीं.

बच्चों ने मजेदार गेम्स का आनंद लिया

अनलिमिटेड फन फॉर किड्स में बच्चों के लिए मजेदार गेम्स, खेलकूद के साथ कुशल प्रतिभा दिखायी. इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप के बच्चों ने हिस्सा लिया. ग्रुप ए में 15 और ग्रुप बी में 20 बच्चे शामिल हुए. ग्रुप ए वर्गवाले बच्चों के लिए तीन तरह के खेल हुए. संयोजिका नेहा साबू, पारुल माहेश्वरी, नेहा मंत्री और पूजा शारडा थीं. फन विथ टैलेंट की संयोजिका ऋतिका शारदा, सुमन बाहेती, सुष्मिता सोमानी और सीमा मालपानी थीं. रश्मि मालपानी ने बताया सभी विजेताओं को आठ जून को पुरस्कृत किया जायेगा.

ये हुए शोभायात्रा में शामिल

शोभायात्रा में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मारु, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवशंकर साबू, प्रदेश महिला समिति सचिव संगीता चितलांगिया, सभा अध्यक्ष किशन कुमार साबू, सचिव नरेंद्र लाखोटिया, राम गोपाल साबू, पंकज साबू, अश्विनी माहेश्वरी, नवल सारड़ा, महिला समिति अध्यक्षा भारती चितलांगिया, सचिव बिमला फलौड़, युवा संगठन अध्यक्ष विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी, प्रभात फेरी संयोजक अजय शंकर साबू, उमाशंकर पेड़ीवाल, कुमुद लखोटिया, अनीता साबू, महोत्सव संयोजक सुरेश सारडा, अमित मालपानी, कविता मंत्री, विनीता बिहानी, अंकित काबरा, आकाश चितलांगिया शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel