महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति बूटी मोड़ में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर होगा पंडाल
चार मिनट के लेजर शो में दिखेगा सेना का पराक्रम
रांची. महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति बूटी मोड़ इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर पंडाल का निर्माण कर रही है. पंडाल के माध्यम से भक्तों को न केवल मां दुर्गा की आराधना का अवसर मिलेगा, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिलेगी. इस वर्ष पंडाल का प्रमुख आकर्षण लेजर शो होगा. चार मिनट तक चलने वाले इस शो में साउंड और लाइट के साथ विजुअल इफेक्ट्स प्रस्तुत किये जायेंगे. लेजर शो में बम और गोलियों की आवाज के साथ ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां भी दिखाई देंगी. श्रद्धालु थ्रीडी इफेक्ट्स का अनुभव लेजर शो के माध्यम से आंखों से देख सकेंगे. पंडाल के अंदर श्रद्धालुओं को पुलवामा की झलक और अटैक की छवियां देखने को मिलेंगी. पंडाल का निर्माण बांस, लोहा, पाटे कांठी और पटुआ से किया जा रहा है. पंडाल की लंबाई 110 फीट होगी. पूजा पर खर्च लगभग 70 लाख रुपये है. पंडाल के आसपास की लाइटिंग बंगाल के चंदन नगर के कारीगरों द्वारा तैयार की जा रही है. इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा 18 फीट ऊंची होगी और इसे बंगाल के मूर्तिकार बापी डेकोरेटर्स के नेतृत्व में तैयार किया जा रहा है. मां की प्रतिमा ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित होगी. पूजा समिति का यह आयोजन वर्ष 1999 से लगातार हो रहा है.
पूजा समिति के प्रमुख सदस्य :
संरक्षक : पूर्व विधायक राम टहल चौधरी.
अध्यक्ष : रुद्र नारायण महतोकार्यकारी अध्यक्ष : पवन यादव
महासचिव : उमेश कामदारसचिव : अरविंद शाह
श्रद्धालुओं के लिए होगा आकर्षण का केंद्र
पंडाल परिसर में बच्चों के लिए झूले और अन्य मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है. यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए न केवल भक्ति का अवसर है, बल्कि देखने और अनुभव करने के लिहाज से भी विशेष होगा.
प्रतिमा की विशेषताएं
प्रतिमा की लंबाई : 18 फीटप्रतिमा का निर्माण : बापी डेकोरेटर्स और टीम
मां की प्रतिमा ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

