36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : दोस्त का फोन आने पर मधु राय का बेटा रिंग रोड पहुंचा, देखा गोलियों से छलनी पिता की पड़ी है लाश

नामकुम थाना क्षेत्र के कबाली ब्रिज पर जमीन कारोबारी मधु राय की हुई हत्या

Audio Book

ऑडियो सुनें

नामकुम/रांची़ नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली ब्रिज (रिंग रोड) के पास दिनदहाड़े जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय (63) को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. उनकी हत्या के बाद उनके छोटे बेटे लाल विश्वजीत राय को उसके दोस्त ने फोन कर मधु राय की स्कूटी का नंबर पूछा. विश्वजीत ने जब नंबर बताया, तो दोस्त ने उसे जल्द रिंग रोड के कवाली ब्रिज पर बुलाया. विश्वजीत को शक हुआ कि पापा पतरा टोली के लिए निकले थे, तो रिंग रोड कैसे पहुंच गये. उसे लगा कि पापा की सड़क दुर्घटना हो गयी होगी. मौके पर पहुंचने के बाद उसने देखा कि उसके पिता को शरीर के पिछले हिस्से में कई गोलियां लगी हैं. पिता के शरीर में कमर के नीचे तीन, सिर में दो और पीठ में तीन गोली मारी गयी है. पिता मृत पड़े हैं. तब उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. अचानक हुए हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के लिए प्रशासन को कोस रहे हैं. उधर, मामले में गठित एसआइटी की टीम हत्यारों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. रेकी कर बाइक व कार सवारों ने दिया घटना को अंजाम, सड़क पर खून से सने टायर के निशान थे : घटना को लेकर अलग-अलग आशंका जतायी जा रही है. कुछ लोगों ने आशंका जतायी है कि पतरा टोली जाने के क्रम में कवाली ब्रिज के समीप हत्यारों को देखकर मधु राय रिंग रोड की ओर भागने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान हत्यारों ने पीछे से फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. यह भी चर्चा है कि हत्या में बाइक सवार के अलावा कार सवार भी शामिल होंगे. आशंका जतायी जा रही है कि रिंग रोड की ओर भागने के क्रम में पीछे से बाइक सवारों ने फायरिंग की. यह भी कहा जा रहा है कि रिंग रोड पर हत्यारे कार में पहले से तैनात थे, क्योंकि घटनास्थल पर खून से सने कार के टायर के निशान मिले हैं. यह निशान 25 फीट की दूरी तक फैला है. नामकुम थाना क्षेत्र की चर्चित घटनाएं : नामकुम थाना क्षेत्र में आये दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती है. कवाली रिंग रोड पर जिस जगह मधु राय की हत्या हुई है, वहां से 100 मीटर की दूरी पर पांच नवंबर 2019 की शाम जमीन कारोबारी जोरार निवासी राजेश नायक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वर्ष 2020 में नामकुम के खरसीदाग ओपी थाना क्षेत्र में सोड़ा गांव निवासी प्रेम कच्छप की हत्या कर दी गयी थी. पांच जून 2021 को नामकुम पाहन टोली में सागर राम की हत्या कर दी गयी थी. छह नवंबर 2020 को कोयरीबेडा़ में रास्ते के विवाद में महावीर नायक की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि एक अगस्त 2023 को जमीन विवाद में चचेरे भाई ने भाई की हत्या कर शव गाड़ दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel