-लेफ्टिनेंट वीएन विद्यार्थी सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट
-फाइनल में यंग मोनार्क को 39 रन से हराया
रांची.
आदित्य (121) की शतकीय पारी से इंफिनिट क्रिकेट अकादमी ने लेफ्टिनेंट वीएन विद्यार्थी सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. शुक्रवार को खेले गये फाइनल में उसने यंग मोनार्क को 39 रन से हराया. इंफिनिट क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 196 रन बनाये. टीम की ओर से मनीष ने 32, आदित्य ने 121 और दीपांशु ने 30 रन बनाये. यंग मोनार्क के कौशल ने चार विकेट लिये. जवाब में यंग मोनार्क की टीम 17.4 ओवर में 157 रन पर आउट हो गयी. टीम के लिए कौशल ने 54, अमित ने 33, राहुल ने 31 और अर्श ने 11 रन का योगदान किया. इंफिनिट की ओर से जेडी, अर्जुन व लकी ने दो-दो विकेट लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है