रांची. आरटीइ के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं. इन बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये, इसके लिए रांची जिला में पहली बार पोर्टल से आवेदन प्राप्त किये गये. जिसकी लॉटरी बुधवार को सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार की उपस्थिति में निकाली गयी. इस दौरान जिले के 120 विद्यालयों में 1217 सीटों के लिए प्राप्त 1057 वैध आवेदनों की लॉटरी की गयी.
672 छात्रों का चयन 92 विद्यालयों के लिए किया गया
लॉटरी में 672 छात्रों का चयन 92 विद्यालयों के लिए किया गया. चयनित छात्रों की सूची विद्यालय के लॉगिन में नामांकन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन ही भेज दी गयी. अब इन छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया 10 दिनों में पूरी करनी है. लॉटरी की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से अभिभावकों और विद्यालय के प्रतिनिधियों के सम्मुख की गई. कार्यक्रम में डीइओ विनय कुमार, डीएसइ बादल राज और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
कई स्कूलों में आठ गुना अधिक आये आवेदन
नामांकन को लेकर शहर के कई प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों की तुलना में आठ गुना से अधिक आवेदन आये. नतीजा ऑनलाइन लॉटरी में जिन बच्चों का नाम पहले आया, उनका चयन किया गया. वहीं शहर के कई स्कूलों में नामांकन के लिए एक भी अभिभावक ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था. नतीजा इन स्कूलों में सीट खाली ही रह गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है