Dhenki Kya hain : झारखंड पारंपरिक रीति-रिवाजों से घिरा एक ऐसा राज्य है, जहां प्रकृति, संस्कृति और जनजातीय परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिलता है. आधुनिकीकरण की ओर बढ़ते के इस युग में अब लोग मशीनों की तरफ भाग रहे हैं, यही कारण है कि धीरे-धीरे झारखंड की परंपरा खोती नजर आ रही है. हालांकि आज भी कुछ ऐसे ग्रामीण इलाके हैं, जहां लोग अपनी परंपराओं को समेटे आगे बढ़ रहे हैं. ढेंकी झारखंड की परंपरा से जुड़ा एक पारंपरिक यंत्र है. चलिए इस लेख में आज हम आपको झारखंड की एक अनोखी विरासत से रूबरू करवाते हैं.
क्या है ढेंकी?

ढेंकी मुख्य रूप से लकड़ी से बनता है. इसे बनाने के लिए किसी मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि ग्रामीण इलाकों में लोग खुद अपने हाथों से ही इसे तैयार करते हैं. ढेंकी एक लंबी कठोर लकड़ी से बनी होती है, जिसके अगले सिरे पर एक लकड़ी का छोटा टुकड़ा लगा होता है. यह वजन में भी काफी भारी होता है. आमतौर पर यह यंत्र भारत में पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, असम, बिहार और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में पाया जाता है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
चावल कूटने के लिए इस्तेमाल होता है ढेंकी
ढेंकी को मुख्यतः चावल कूटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे आमतौर पर घर की महिलाएं ही चावल कूटने का काम करती हैं. इसके पिछले सिरे को पैर से दबाया जाता है. अगले सिरे में जमीन पर एक छोटा सा गड्ढा होता है, जिसमें चावल भरा जाता है. इसके पिछले हिस्से को लगातार पैरों से दबाया जाता है, जब चावल की बालियों में भार के कारण बल पड़ता है तो चावल का आटा (गुंड़ी) तैयार होता है, जिससे तरह-तरह के पकवान बनाये जाते हैं. ढेंकी का प्रयोग गेंहू, मक्का, दलहन, आदि अनाजों को कूटने के लिए भी किया जाता है.

ढेंकी की आवाज से गूंजता था पूरा गांव
आधुनिकीकरण के इस युग में लोग मशीनों के साथ इतना अधिक जुड़ चुके हैं कि अब तो अधिकतर गांवों में भी केवल पर्व-त्योहार, शादी, जन्म या मृत्यु से संबंधित समारोह में ही पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाने के लिए ढेंकी का उपयोग किया जाता है. पहले गांव के प्रत्येक घरों में ढेंकी रहती थी. गांवों में सुबह से ही ढेंकी की ढक-ढक की आवाज गूंजती रहती थी.
इसे भी पढ़ें
Ramdas Soren Health Update: वीडियो कॉल पर अमेरिका के डॉक्टरों ने देखी मंत्री की हालत
Janmashtami Special Train: जन्माष्टमी पर झारखंड में चलेंगी MEMU स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
खूंटी में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत, बेटे का शव देख फूट-फूटकर रो पड़े परिजन

