10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Outbreak : झारखंड में धीमी है संक्रमण की रफ्तार, देश में 11 दिन में तो सूबे में 28 दिन में दोगुने हो रहे मरीज

रांची झारखंड में कोरोना के संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अब तक 39.4 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं, जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है. यह सूचना सरकार और राज्य, दोनों को राहत प्रदान करनेवाली है

सुनील चौधरी : रांची झारखंड में कोरोना के संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अब तक 39.4 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं, जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है. यह सूचना सरकार और राज्य, दोनों को राहत प्रदान करनेवाली है. कोरोना पर स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम(आइडीएसपी) के राज्य सर्विलांस पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल ने कहा कि झारखंड के लिए यह सुखद है कि मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. झारखंड में 31 मार्च से लेकर आठ मई तक 132 मरीज संक्रमित हुए हैं, जिनमें 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केवल दो की मौत कोरोना से और एक की मौत कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हुई है.

पड़ोसी राज्यों से भी बेहतर स्थिति में झारखंड झारखंड अपने पड़ोसी राज्यों से भी कोरोना संक्रमण के मामले में बेहतर स्थिति में है. हालांकि सात दिनों में ठीक होने की दर प. बंगाल में 16.6 प्रतिशत है और झारखंड में 11.6 प्रतिशत. लेकिन मरीज के दोगुना होने की दर के मामले में झारखंड अन्य पड़ोसी राज्यों से बेहतर स्थिति में है.

पड़ोसी राज्यों में झारखंड कहां

राज्य/दर ग्रोथ रेट(%में)/रिकवरी रेट(%में) डबलिंग रेट(दिन में)

झारखंड………. 2.51 ………. 11.6 ………. 28

बिहार ………. 4.51 ………. 2.9………. 15.6

छत्तीसगढ़…….4.51 ………. 0.8……….11

ओड़िशा…………8.0 ………. 16.6……….09

प. बंगाल……… 10.7 ………. not found ……….6.81

1 से 50 आयु वर्ग के मरीज सर्वाधिक हो रहे ठीकझारखंड में ठीक होनेवाले मरीजों में 11 से 30 और फिर 31 से 50 आयु वर्ग के लोग ज्यादा हैं. अब तक इस आयु वर्ग के 39 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि इस आयु वर्ग में ही 102 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 51 से 70 आयु वर्ग के सात और 70 वर्ष से अधिक आयु के दो लोग ठीक हो चुके हैं. झारखंड में अबतक 38 महिलाएं संक्रमित हुई हैं, जिनमें नौ महिलाएं ठीक हो चुकी हैं.

झारखंड जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य बनेगा : बन्ना स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में कोरोना संक्रमण के संकट के बीच खुश करनेवाली खबर यह है कि 52 मरीज इस लड़ाई को जीतकर घर लौट आये हैं. यह टीम झारखंड की जीत है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर हर मंत्री, अधिकारी और हर झारखंडी, चाहे वह स्वास्थ्यकर्मी हो या पुलिसकर्मी, प्रशासनकर्मी या फिर जनता, सबकी भूमिका सराहनीय है. मुझे पूरी उम्मीद है कि झारखंड जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य बनेगा.

भारत में 9.2 दिन में, तो झारखंड में 28 दिन में दोगुने होते हैं मरीजझारखंड में मरीजों की दोगुना होने की दर 28 दिन है, जबकि भारत में दोगुना होने की दर 9.2 दिन है. वहीं ठीक होने की दर भारत में 10.25 प्रतिशत है, तो झारखंड में 11.6 प्रतिशत है. मरीज मिलने की ग्रोथ रेट भारत में 7.8 प्रतिशत, तो झारखंड में 2.51 प्रतिशत है. डॉ दयाल बताते हैं कि ये दर सात दिनों के आधार पर निकाले जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें