Liquor Scam: झारखंड में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे की कल गुरुवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में बंद विनय चौबे का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया. जांच के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. शाम करीब 5:30 बजे उन्हें सेंट्रल इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनकी जांच की गयी और सैंपल लिये गये.
हाई बीपी और किडनी की समस्या से पीड़ित हैं विनय चौबे
विनय चौबे को जांच के बाद मेडिसिन विभाग के डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया की देखरेख में पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया. विनय चौबे हाई बीपी और किडनी की समस्या से पीड़ित हैं. इससे पहले अदालत में आइएएस विनय चौबे की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई हुई थी, जिसके बाद जेल अधीक्षक को इलाज कराने का निर्देश दिया गया था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये 3 अन्य आरोपी
इधर शराब घोटाला मामले में 21 मई को गिरफ्तार सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह को कल गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई के बाद तीनों को 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तीनों आरोपी 3 जून तक होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में बंद रहेंगे. इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सबसे पहले 20 मई को वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई थी.
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री सारथी योजना का असर, झारखंड के 45 युवाओं को मिला फॉक्सकॉन इंडिया में रोजगार
Birsa Zoological Park: बिरसा जैविक उद्यान में शेरनी प्रियंका की मौत, डॉक्टरों ने ये बतायी मौत की वजह