31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Scam: आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए एसीबी ने मांगी 7 दिनों की रिमांड

Liquor Scam: : शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए एसीबी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी है. विजिलेंस की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. 38 करोड़ शराब घोटाला मामले में अब विनय चौबे के रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. एसीबी ने विनय चौबे, उनकी पत्नी और रिश्तेदार सहित कुल 8 लोगों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है.

Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए एसीबी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी है. विजिलेंस की विशेष कोर्ट में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की याचिका पर सुनवाई पूरी हुई. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी

38 करोड़ शराब घोटाला मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 20 मई को आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं 21 मई को जियाडा रांची प्रक्षेत्र के रीजनल डॉयरेक्टर और जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम ऑपरेशन एंड फाइनेंस सुधीर कुमार, वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह की गिरफ्तारी हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

विनय चौबे के रिश्तेदारों की संपति की जांच शुरू

मामले में अब विनय चौबे के रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. एसीबी ने विनय चौबे, उनकी पत्नी और रिश्तेदार सहित कुल 8 लोगों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. एसीबी ने अपने जांच में संभावना जतायी है कि विनय चौबे ने अवैध माध्यम से अर्जित पैसे अपने रिश्तेदारों के माध्यम से निवेश किया होगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: आज से होगी झमाझम बारिश, 30 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम

Crime News: पलामू में अपराधियों का तांडव, 2 हाइवा फूंका और चालक के साथ की मारपीट

Ranchi News: घर से नाराज होकर निकली थी युवती, बड़ा तालाब में मिला शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel