20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जायज समस्याओं का समय पर नहीं हो रहा समाधान : इरफान अंसारी

सोमवार को कांग्रेस भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने लोगों की समस्याएं सुनी.

रांची. सोमवार को कांग्रेस भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ अंसारी ने कहा कि जनता की जायज समस्याओं का समाधान अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है. आम लोगों की समस्याओं को अधिकारियों को समझना होगा. जब तक वे अपने कार्यों का आत्म मूल्यांकन नहीं करेंगे, तब तक जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं समझ पायेंगे. निचले स्तर के अधिकारियों को जनता के प्रति नरम रुख रखना होगा. सरकार आम लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर है. हर व्यक्ति को उसका अधिकार मिलना चाहिए. जनता दरबार में जमीन विवाद, मंईयां सम्मान योजना, जन वितरण प्रणाली, बिजली बिल सुधार सहित कई विभागों से संबंधित 123 समस्याएं आयीं. इसको लेकर अधिकारियों को समाधान का रास्ता निकालने का निर्देश दिया गया. मंत्री ने कहा कि भाजपा ने पूरे सिस्टम को बर्बाद कर दिया है. सरकार इसे दुरुस्त करने में लगी है. जनता दरबार से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जन्मदिन पर डॉ इरफान अंसारी सहित नेताओं ने केक काटकर उनके लंबे आयु की कामना की.

सिल्ली में एंबुलेंस के दुरुपयोग की जांच होगी

जनता दरबार में सिल्ली में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न एनजीओ को दिये गये एंबुलेंस के दुरुपयोग का मामला आया. कहा गया कि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा गुंज परिवार को दिये गये कार्डियक एंबुलेंस का संचालन नहीं हो रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच होगी. जनता दरबार में लोगों ने इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, आपूर्ति विभाग, इलाज, थाना, आपदा प्रबंधन, राशन कार्ड, स्थानांतरण, जमीन संबंधी मामलों से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं. कई मामलों में मंत्री ने अधिकारियों को सीधे निर्देश दिया. कई समस्याओं के समाधान के लिये प्रक्रिया में तेजी लाने और कार्य की प्रगति से अवगत कराने का भी निर्देश दिया. जनता दरबार में रांची, गुमला, धनबाद, पलामू, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी सहित विभिन्न जिलों के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. मौके पर प्रदीप तुलस्यान, गुंजन सिंह, निरंजन पासवान, राजन वर्मा, शशि भूषण राय, नरेंद्र लाल गोपी, राजीव चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel