15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के प्रमुख चौराहे होंगे लेफ्ट फ्री, सड़क सुरक्षा की बैठक में DTO ने दिया निर्देश

कल रांची के सड़कों को जाम मुक्त बनाने को लेकर बैठक हुई जिसमें डीटीओ ने राजधानी के प्रमुख सड़कों लेफ्ट फ्री करने के लिए सभी स्टेक होल्डर और पुलिस उपाधीक्षक को काम करने का निर्देश दिया.

रांची : सड़क सुरक्षा की बैठक मंगलवार को रांची समाहरणालय भवन में हुई. अध्यक्षता डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने की. बैठक में लंबित कार्यों की समीक्षा की गयी. डीटीओ ने रांची जिले के प्रमुख चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री करने के लिए सभी स्टेक होल्डर और पुलिस उपाधीक्षक को काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने एनएच, आरसीडी, जेआरडीसीएल, एनएचएआइ और एसएचएजे को 30 अप्रैल तक दुर्घटनागस्त क्षेत्रों को चयन करने का निर्देश दिया है.

Also Read: रांची के इन जगहों पर जाम से मिलेगी निजात, लेफ्ट लेन फ्री ट्रैफिक राइट का ट्रायल शुरू, जानें नियम

ऐसी जगहों पर रंबल स्ट्रीप, स्पीड ब्रेकर, स्पीड लिमिट साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है, ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके़ नेवरी विकास रोड के आगे गड्ढे को जल्द भरें : बैठक में डीटीओ ने नेवरी विकास रोड के आगे गोलंबर पर स्थित गड्ढे को भरने का निर्देश दिया है. वहीं, इएसआइ अस्पताल के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने के साथ-साथ सभी चौक-चौराहों पर काउंसेलिंग करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सड़क सुरक्षा के डीआरएसएम जमाल खान, रोड इंजीनियर एनालिस्ट गौरव कुमार, आइटी असिस्टेंट अभय कुमार उपस्थित थे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें