रांची (विशेष संवाददाता). केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में गणित और सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में डाटा साइंस के प्रयोग विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ओड़िशा की पूर्व टेक्निकल डायरेक्टर निरुपमा महापात्रा ने कहा कि आज के समय में डाटा साइंस एक उभरता हुआ और महत्वपूर्ण क्षेत्र है. इसमें अपार संभावनाएं हैं. साथ ही, उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्रों को डाटा साइंस में कौशल विकसित करने और इसके बारे में गहरी समझ हासिल करने के लिए प्रेरित किया.
फ्रंटियर्स इन केमिकल साइंसेज पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एक से
रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा एक मार्च से फ्रंटियर्स इन केमिकल साइंसेज विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. तीन मार्च 2025 तक चलनेवाले इस सम्मेलन में आइआइटी, आइआइएसइआर, एनआइटी, सीएसआइआर संस्थान, केंद्रीय एवं राज्य विवि तथा प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. विदेश के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे. आइआइएसइआर बेरहामपुर के निदेशक प्रो अशोक के गांगुली मुख्य अतिथि होंगे. सम्मेलन के संयोजन प्रो एके पाढ़ी व डॉ सौमेन डे आयोजन सचिव हैं. सम्मेलन में शामिल होने के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है