प्रतिनिधि, खलारी. झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी (झालसा) के मार्गदर्शन में डीएवी स्कूल खलारी में लीगल लिटरेसी क्लब की शुरुआत हुई. अतिरिक्त न्यायिक आयुक्त पवन कुमार व सिविल जज मनोज कुमार इंदवार ने एएलएडीसी सौरभ पांडेय, पीएलवी मुन्नू शर्मा व रंजना गिरि तथा स्कूल के सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री सिंह ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए क्लब की अनिवार्यता पर जोर दिया. कहा कि क्लब के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी लाभ होगा. क्लब इंचार्ज वाणिज्य शिक्षक आनंद तिवारी ने लीगल लिटरेसी क्लब के गठन का उद्देश्य बताया. विद्यालय की हेड गर्ल रिया कुमारी ने लीगल लिटरेसी क्लब की विद्यालय में भूमिका पर प्रकाश डाला. कहा कि क्लब बच्चों के सही मार्गदर्शन में सहयोग करता है. अतिरिक्त न्यायिक आयुक्त पवन कुमार ने पीएलवी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कानून में करियर के बारे में जानकारी दी. नागरिकों के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि एक का अधिकार दूसरे का कर्तव्य है. कानून के जाने-माने लोगों जज, वकील आदि को महीने में एक दिन विद्यालय में ऑनलाइन या ऑफलाइन मीटिंग कराने का सुझाव दिया. जिससे बच्चे कानूनी बारीकियां समझ सकें. कहा कि लोग अपने अधिकारों की बजाय अपने कर्तव्यों के बारे में जानें. देश व समाज के लिए मुझे क्या करना चाहिए, को जानें. विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान विषयों को रूचि लेकर पढ़ने का सुझाव दिया. सिविल जज मनोज कुमार ने लीगल लिटरेसी क्लब के महत्व व वर्तमान समय में उसकी भूमिका के बारे में बताया. बच्चों को बाल विवाह, मानव तस्करी, डायन प्रथा आदि सामाजिक बुराइयों के लिए कानूनी सहायता व समाधान के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी.
राज्य के 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब का गठन
डीएवी स्कूल खलारी में डीएवी प्रबंधन व झालसा की तरफ से रांची में आयोजित 72 डीएवी विद्यालयों के कार्यक्रम की आनलाइन प्रस्तुति दिखायी गयी. प्राचार्य डाॅ कमलेश कुमार रांची में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित थे. झारखंड के सभी 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है. जिसका डीएवी खलारी में आनलाइन प्रसारण किया गया. डीएवी स्कूल खलारी में लीगल लिटरेसी क्लब पांच जून 2024 से ही संचालित है. जिसकी वर्चुअली शुरुआत झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद सह चेयरमैन झालसा ने रविवार को की. उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. इसलिए उन्हें इस क्लब में शामिल करना डीएवी का बहुत महत्वपूर्ण कदम है. लीगल लिटरेसी क्लब का उद्देश्य है, लोगों को समय-समय पर आनेवाले नये-नये कानूनों की जानकारी, समय पर कानूनी सहायता उपलब्ध कराना, संतुलित जीवन के लिए सरकार की बहुत सी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है.डीएवी खलारी में लीगल लिटरेसी क्लब की शुरुआत 23 खलारी 01: डीएवी खलारी में लीगल लिटरेसी क्लब की शुरुआत करते अतिथि.
23 खलारी 02: दीप जलाकर लिटरेसी क्लब की शुरुआत करते जिला जज व सिविल जज.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है