21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : पुलकित-सुमंत बने मिस्टर व कुमकुम- सृष्टि बनीं मिस फ्रेशर

आरंभ-4.0 में नये विद्यार्थियों का हुआ स्वागत

-आरंभ-4.0 में नये विद्यार्थियों का हुआ स्वागत रांची. डीएसपीएमयू के स्नात्तकोत्तर अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को फ्रेशर्स डे कार्यक्रम आरंभ-4.0 में नये विद्यार्थियों का जोश और रचनात्मक ऊर्जा देखने को मिली. कार्यक्रम का उदघाटन विभागाध्यक्ष डॉ विनय भरत ने किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को साहित्य के साथ मानवीय संवेदना, नैतिक मूल्यों और लेखन कौशल को भी विकसित करना चाहिए. एआइ और तकनीक के दौर में भी मनुष्य की मौलिकता का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए साहित्य में अनंत संभावनाएं हैं. बीए 2025–2029 और एमए 2025–2027 बैच के स्वागत में आयोजित इस समारोह में प्रार्थना गीत, नृत्य, कविता और शायरी की विविध प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बनाये रखा. स्तुति जैन, नेहा कुमारी और जसमनी की साहित्यिक प्रस्तुतियों ने विशेष रूप से ध्यान खींचा. वहीं, अंजली और रानी काजल की संयुक्त प्रस्तुति ने दर्शकों की तालियां बटोरी. जबकि, ललिता, साक्षी गिरी, मुस्कान समूह, त्रिशा समूह और सलोमी समूह की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को ऊर्जामय बनाये रखा. मंच संचालन अजीत आर्या और प्रीति ने प्रभावी ढंग से संभाला. फ्रेशर प्रतियोगिता में पुलकित को मिस्टर फ्रेशर (यूजी), कुमकुम को मिस फ्रेशर (यूजी), सुमंत कुमार को मिस्टर फ्रेशर (पीजी) और सृष्टि कुमारी को मिस फ्रेशर (पीजी) चुना गया. कार्यक्रम में विभागीय शिक्षकों और स्वयंसेवकों के योगदान ने आयोजन को सफल और यादगार बनाया. आरम्भ-4.0 ने नये विद्यार्थियों को साहित्य और सृजनशीलता की प्रेरक शुरुआत प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel