रांची. गोस्सनर कॉलेज मास कॉम विभाग में शनिवार को पटकथा लेखन से संबंधित कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सह संत जेवियर महाविद्यालय रांची के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कमल बोस थे. उन्होंने कहा कि पटकथा दृश्य और श्रव्य माध्यम को अधिक प्रभावशाली बनाने का तरीका है. रेडियो और टेलीविजन से जो जानकारी प्राप्त करते हैं, उसमें पटकथा की अहम भूमिका रहती है. उन्होंने कहा कि लिखने के लिए निरंतर पढ़ना जरूरी है. हर विद्यार्थी में अलग-अलग खूबी होती है. जिस क्षेत्र में रुचि है, उसमें निपुण बनो. इल्म के साथ-साथ हुनर का होना भी जरूरी है. डॉ बोस ने कहा कि आत्मविश्वास से जीवन के हर अंधेरे को मिटा कर रोशनी ला सकते हैं. कार्यक्रम में पटकथा लेखन से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी हुई. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो अनुज कुमार, प्रो संतोष कुमार और मास कॉम के विद्यार्थी मौजूद थे.
बच्चों का जेनरल नॉलेज स्कूल में वीडियो कॉल कर जांचेंगे डीएसइ
रांची. सरकारी स्कूलों के बच्चों में सामान्य ज्ञान की जानकारी काफी कम है. उनका सामान्य ज्ञान कैसे बढ़े, इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने जिले के सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है. पत्र में डीएसइ ने लिखा है कि बच्चों में सामान्य ज्ञान की जानकारी बढ़ाने के लिए आप सभी को 50 प्रश्न व उत्तर भेजे जा रहे हैं. आप इन सबों की जानकारी बच्चों को भी दें. हम किसी भी दिन ऑनलाइन किसी भी स्कूल के बच्चों का वीडियो कॉल के माध्यम से सामान्य ज्ञान की जानकारी लेंगे.
किस दिन किस प्रखंड में इंटरव्यू लेंगे डीएसइप्रत्येक सोमवार को रांची-1, कांके, इटकी व बेड़ो-2प्रत्येक मंगलवार को नगड़ी, रांची-2, बेड़ो व लापुंग
प्रत्येक बुधवार मांडर, सोनाहातू, सिल्ली व अनगड़ाप्रत्येक गुरुवार सोनाहातू-2, राहे, रातू व बुढ़मूप्रत्येक शुक्रवार खलारी, चान्हो व बुंडूप्रत्येक शनिवार तमाड़, नामकुम व ओरमांझी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है