मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित कंचनजंगा इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर वनभोज का आयोजन किया गया. दामोदर नद तट पर आयोजित वनभोज में केआइसी के नर्सरी से कक्षा छह तक के छात्र शामिल हुए. वनभोज में मुख्य रूप से विद्यालय के डायरेक्टर कमल मुंडा व उनकी पत्नी फुलमनी देवी उपस्थित थे. वनभोज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वनभोज प्राचीन काल से आयोजित की जा रही है. वनभोज सामाजिक एकता का प्रतीक भी माना गया है. वृक्षों की छाया में वनभोज जैसे आयोजन से हमें प्रकृति से प्रेम व इससे जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है. कहा कि शिक्षण, व्यायाम आदि के साथ-साथ हमारे जीवन में प्रवास भी आवश्यक है, इससे हमारे मस्तिष्क में नये-नये विचारों का संचार और व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होता है. इस दौरान इच्छुक छात्रों ने घुड़सवारी का भी आनंद लिय. शिक्षकों ने बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच नाच गान, कई तरह के खेल आदि का मनोरंजन किया. वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण आदि के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य सैमुएल टोपनो, बीके सिन्हा, सुषमा कुमारी, पूनम कुमारी, संतोष कुमार, स्टेफन कुजूर, सुजीत कुमार, धर्मशील कुजूर, अणिमा, किरण, नेहा कुमारी, संतोष मुंडा, संध्या कुमारी, रंजन गिरि, मनदीप यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

